आधार नंबर से श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2024

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

आधार नंबर से श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें

सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए एक श्रम कार्ड जारी किया जाता है। जिस कार्ड बनवाने के लिए श्रमिक स्वयं ही आवेदन करते है और वह श्रम कार्ड बनने के बाद पोस्टमैन द्वारा दिए गए एड्रेस में डिलवरी किये जाते है। लेकिन कई बार डिलवरी पहुंचने के समय घर में नहीं रहने या श्रम कार्ड कार्ड मिलने के बाद गुम जाने से सही समय में नहीं मिलता है। जिससे आवश्यक कार्य में रुकावटें आती है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए श्रम पोर्टल द्वारा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराया गया है।

यदि आपका भी श्रम कार्ड मिल नहीं रहा है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप अपने आधार कार्ड द्वारा ही अपने श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है। जिसके लिए आप श्रम पोर्टल में जाना होगा और ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है। लेकिन कई लोगो को आधार नंबर से श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें इसकी ऑनलाइन प्रकिया मालूम नहीं होने के वजह से इसका लाभ नहीं ले पाते। इसलिए हम यहां विस्तार से स्टेप by स्टेप बताने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।

इसे पढ़ें – नई सिलाई मशीन योजना में नाम चेक करें

आधार नंबर से श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन

1. eshram.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिए

आधार नंबर से श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले श्रम पोर्टल में जाना होगा जिसके लिए आपको गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में eshram.gov.in टाइप करके सर्च करना है या यहाँ दिए गए लिंक का चयन करें।

2. Register on eShram बॉक्स का चयन करें

श्रम पोर्टल वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको होम पेज प्राप्त होगा। जिसमें आपको रजिस्टर ऑन श्रम बॉक्स को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

shram card dwonload already register 1

3. आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करें

जैसे ही आप रजिस्टर ऑन श्रम के बॉक्स का चयन करते हैं, उसके बाद आपके सामने एक नया पेज में मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए बॉक्स प्राप्त होगा। जिसमें आप अपने आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को एंटर करें। उसके बाद नीचे दिए कैप्चा दर्ज करें। फिर दिए गए yes/ no में no को बटन सेलेक्ट करके नीचे send otp बटन को चुनें। उसके बाद आपको ओटीपी प्राप्त होगा। उस ओटीपी को एंटर करके सबमिट करें।

shram card dwonload mobile no. verify 2

4. आधार कार्ड नंबर एंटर करें

जैसे ही आप मोबाइल नंबर और उस नंबर में प्राप्त ओटीपी एंटर करते हैं, उसके बाद आपको आधार नंबर एंटर करने के लिए बॉक्स प्राप्त होगा। जिस बॉक्स में आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके नीचे दिए गए कैप्चा दर्ज करना है। फिर submit बटन पर क्लिक कर देना है।

shram card aadhar no. enter 3

5. Update Ekyc information बटन सेलेक्ट करें

जैसे ही आप अपना आधार नंबर एंटर करके submit करेंगे, उसके बाद आपको एंटर किये गए आधार नंबर के अंतर्गत श्रमिक का नाम, Gender, जन्मतिथी ऑलरेडी दिखाई देगा। जिसमें आपको नीचे की ओर update e KYC information का बटन दिखाई देगा, जिस बटन को सेलेक्ट करना है।

shram card click here option 4

6. Download UAN Card बॉक्स को सेलेक्ट करें

उसके बाद आपको तीन विकल्प प्राप्त होगा, जैसे – update profile, download uan card, find eligible scheme। जिसमें से आपको डाउनलोड UAN CARD बॉक्स का चयन करना है।

shram card dwonload option 5

7. श्रम कार्ड डाउनलोड करें

जैसे ही आप दिए गए तीन विकल्प में Download UAN Card बटन को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके सामने उस श्रमिक का श्रम कार्ड खुलकर दिखाई देगा। जिसे आप ऊपर में दिए गए Download UAN Card बटन को सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं।

shram card pdf dwonload option 6

इसे पढ़ें – आधार नंबर से नई राशन कार्ड में नाम चेक करें

सारांश (Summary) :

आधार नंबर से श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए eshram.gov.in वेबसाइट में जाना होगा। जिसके बाद आलरेडी रजिस्टर बॉक्स का चयन करना है। फिर अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है। उसके बाद आधार नंबर एंटर करके सबमिट करना है। उसके बाद आपको डाउनलोड UAN Card का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस ऑप्शन का चयन करके अपना श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

श्रम कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित प्रश्न (FAQs)

श्रम कार्ड आधार कार्ड से डाउनलोड कैसे करें?

श्रम कार्ड आधार कार्ड से डाउनलोड करने के लिए श्रम पोर्टल eshram.gov.in में जाना होगा। उसके बाद आपको अपना आधार नंबर एंटर करके प्राप्त हुई ओटीपी दर्ज करना है। फिर आपको श्रम कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन प्राप्त होगा।

मोबाइल से ई-श्रम कार्ड पीडीएफ कैसे प्राप्त करें?

मोबाइल से ई श्रम कार्ड पीडीएफ प्राप्त करने के लिए eshram.gov.in वेबसाइट ओपन करना है। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर एंटर करके प्राप्त हुई ओटीपी दर्ज करना है। उसके बाद श्रम कार्ड पीडीएफ डाउनलोड ऑप्शन को क्लिक करके पीडीएफ प्राप्त कर सकते हैं।

श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। जिसकी आधिकारिक श्रम पोर्टल eshram.gov.in है। जिस वेबसाइट के माध्यम से श्रम कार्ड लाभार्थी घर बैठे ही श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है, श्रम कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं तथा अपडेट भी कर सकते है।

आधार नंबर से श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें, इसकी पूरी जानकारी हमने यहां विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है। जिसके माध्यम से आप आसानी से श्रम कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। यदि आपको इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिये – my sarkari yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

Kisan credit card Apply 2024 : किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं

PM Fasal Bima Yojana Apply 2024 : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में

Mukhymantri Udhyam Kranti Yojana : एमपी सरकार शिक्षित युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत दे रही 50 लाख तक की मदद, जाने कैसे करें आवेदन

Mukhyamantri Kalyani Pension Sahayata Yojana : मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें

Leave a Comment