आधार नंबर से बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

आधार नंबर से बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की कार्य बहुत ही उपयोगी है। जिसके लिए कोई भी राशन कार्ड धारक चाहता है कि यह कार्य ऑनलाइन हो, जिससे घर बैठे राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सके। यही सभी आवश्यकता को देखते हुए खाद्य विभाग द्वारा एक एप्लीकेशन की सुविधा उपलब्ध किया गया है। जिसके जानने के बाद आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।

यदि आपको बिहार राशन कार्ड के अंतर्गत कितने सदस्य शामिल है और राशन कार्ड का नंबर, राशन कार्ड मुखिया का नाम शामिल है। इन सभी की आपको जानकारी लेनी है, तो उसके लिए केवल आधार नंबर की जरूरत होगा। उसके बाद आप आधार नंबर से ही बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है। जिसकी चेक करने की प्रक्रिया आपको भी मालूम नहीं है। तो चलिए शुरू करते हैं –

इसे भी पढ़िए – Bihar Krishi Input Anudan Yojana : बिहार कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवेदन कैसे करें

आधार नंबर से बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

1. Mera Ration एप्स install करें

आधार नंबर से बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर को ओपन करना होगा। फिर प्ले स्टोर के सर्च बार में Mera Ration टाइप करके सर्च करना है। जिसके बाद उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है।

mera ration 1

2. Aadhaar Seeding ऑप्शन का चयन करें

मेरा राशन एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद उस एप्लीकेशन का होम पेज प्राप्त हो जाएगा। जिसमें आपको नीचे की ओर स्क्रॉल डाउन करके जाना है। जिसमें आपको आधार सिडिंग वाले ऑप्शन दिखाई देगा। जिस option को select कर देना है –

aadhar seading 1

3. आधार नंबर ऑप्शन का चयन करें

जैसे ही आधार सिडिंग का ऑप्शन चयन करते ही आपको नया पेज खुलकर दिखाई देगा। जिसमें आपको राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर डालने का विकल्प में प्राप्त होगा। जिसमें से आधार नंबर वाले ऑप्शन का चयन करके SUBMIT करदेना है।

aadhar card option select 1

4. Aadhaar Card Number एंटर करें

जैसे ही आप आधार नंबर वाले ऑप्शन का चयन करते हैं, उसके बाद आपके सामने एक नया पेज में आधार कार्ड संख्या डालने का एक बॉक्स प्राप्त होगा। जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर की संख्या को दर्ज करना होगा। फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

aadhar number submit 1

5. आधार नंबर से बिहार में राशन कार्ड स्टेटस चेक करें

जैसे ही आप आधार कार्ड नंबर को सबमिट करते हैं, फिर आपको उस आधार कार्ड से जुड़ी राशन कार्ड की पूरी विस्तृत जानकारी दिखाइ देगा। जिसमें आपको उस राशन कार्ड के नंबर, राशन कार्ड के प्रकार, मुखिया का नाम, सदस्यों की संख्या, तथा उस राशन कार्ड की दुकान संख्या, राशन कार्ड धारक आवेदक की जिला, तथा सभी मेंबर की आधार सिडिंग की जानकारी, आदि देख सकते है।

aadhar seeding stetus 1

State Wise Aadhar Number Using By Ration Card Status

हमने इस आर्टिकल में आधार नंबर से बिहार राज्य की राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की तरीका बताया है। आप इसी स्टेप को फॉलो करके नीचे कॉलम दिए गए राज्यों की राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है –

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
असम (Assam)मणिपुर (Manipur)
अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)मेघालय (Meghalaya)
बिहार (Bihar)मिजोरम (Mizoram)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)उड़ीसा (Odisha)
दिल्ली (Delhi)पंजाब (Punjab)
गुजरात (Gujrat)राजस्थान (Rajasthan)
गोवा (Goa)सिक्किम (Sikkim)
हरियाणा (Haryana)तमिल नाडू (Tamil Nadu)
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)तेलंगाना (Telangana)
झारखंड (Jharkhand)त्रिपुरा (Tripura)
केरल (Kerala)उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
कर्नाटक (Karnataka)उत्तराखंड (Uttrakhand)
महाराष्ट्र (Maharashtra)पश्चिम बंगाल (West Bengal)

सारांश (Summary) :

आधार नंबर से बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिये सबसे पहले आपको प्ले स्टोर के सर्च बार में जाकर Mera ration सर्च करना है। जिसके बाद आपको उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा। फिर उस एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको Aadhaar seeding ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जिसके बाद आधार संख्या वाले विकल्प का चयन करके आधार कार्ड नंबर को सबमिट करना है। जिसके बाद उस आधार कार्ड से जुड़ी बिहार ration कार्ड धारक का स्टेटस देख सकते है।

इसे भी पढ़िए – Bihar Gramin Awas Sahayata Yojana 2024 : बिहार सरकार देगी ग्रामीण आवास सहायता योजना के अंर्तगत 50 हजार रूपये, कैसे करें आवेदन

बिहार राशन कार्ड से संबंधित प्रश्न (FAQs)

आधार नंबर से राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

आधार नंबर से कोई भी राज्य के राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको प्ले स्टोर में Mera ration एप्स इंस्टॉल करना होगा। फिर आधार नंबर की संख्या दर्ज करके सबमिट करना होगा। जिसके बाद आपके उस राशन कार्ड के स्टेटस दिख जायेगा।

राशन कार्ड में आधार लिंक नहीं होने पर कहाँ जाना होगा?

राशन कार्ड में आधार लिंक नहीं होने पर आप कोई भी चॉइस सेंटर में या राशन की दुकान जाकर अपना राशन कार्ड में सभी सदस्यों की आधार लिंक करा सकते है।

आधार नंबर से राशन कार्ड स्टेटस नहीं मिले तो क्या करें?

आधार नंबर से राशन कार्ड स्टेटस नहीं मिले तो आपको आधार नंबर को राशन कार्ड में लिंक करवाना होगा। या राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए अपने जिला, ब्लॉक तथा पंचायत सेलेक्ट करके स्टेटस चेक कर सकते हैं।

आधार नंबर से बिहार राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें, इसकी जानकारी हमने स्टेप by स्टेप विस्तार से बताया हुआ है। यह जानकारी बहुत उपयोगी है, इसलिए इस जानकारी को वाट्सएप्प तथा फेसबुक में शेयर जरूर करें। यदि आपको इससे जुड़ी कोई अन्य सवाल आपके मन में आये तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिये – mysarkariyojana.in धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

उत्तरप्रदेश में नया राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें 2025

बिहार राशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें 2 मिनट में

राशन कार्ड में बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए क्या करें

राजस्थान राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

1 thought on “आधार नंबर से बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें”

Leave a Comment